Recent Post

सिद्धू मूसेवाला (शुभदीप सिंह सिद्धू) के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें| Siddhu Moosewala Life, Career and Murder

Siddhu Musewala biography



पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर सिद्धू मूसे वाला का नाम तो आप सभी ने सुना होगा जिनकी हाल ही में 20 मई 2022 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई और हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला है लॉरेंस बिश्नोई गैंग। सिद्धू मूसे वाला अभी मात्र 29 साल के थी। 
सिद्धू मूसे वाला ने अपने दम पर अपनी एक पहचान बनाई थी वह एक गायक ही नहीं बल्कि एक रैपर और एक मॉडल भी थे। 

  • आइए जानते हैं सिद्धू मूसे वाले के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें:
  • जन्म : 11 जून 1993
  • जन्म स्थान : मूसा गांव ,मानसा जिला ,पंजाब
  • असली नाम : शुभदीप सिंह सिद्धू
  • पिता : भोला सिंह पूर्व सैनाधिकारी
  • माता : चरण कौर (मूसा गांव की सरपंच) 
  • उम्र : 29 साल 
  • शिक्षा : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • कॉलेज : गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज
  • राजनीतिक पार्टी : कांग्रेस
  • पहली फिल्म : "लाइसेंस" 
  • Night Show charge : 15- 20 lakh
  • नेटवर्थ (Networth) : 7-10 करोड़


सिद्धू मूसे वाला का करियर :

  • सिद्धू मूसे वाला ने अपने करियर की शुरुआत एक गायक से नहीं बल्कि एक लिरिक्स राइटिंग से की थी पहली बार वह "लाइसेंस"नाम के गाने से पहचान में आए थे। 
  • सिद्धू ने लुधियाना के हरविंदर बिट्टू से गाना सीखा था। 
  • सिद्धू ने सबसे पहले अपना गाना कनाडा में रिलीज किया जिसका नाम था -"जी वेगन"। 
  • 2017 में उन्हें अपने प्रसिद्ध गाने सोहाई से म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान मिली । 
  • जिसके लिए उन्हें ब्रिटिश एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड का बेस्ट लिरिक्स अवार्ड भी मिला। 
  • 2018 में उन्होंने भारत में अपनी लाइफ परफॉर्मेंस की शुरुआत की। 
  • 2018 में उन्होंने "डॉलर" गाना गाया था । जो कि फिल्म "डाकुआं दा मुंडा" के लिए गाया गया था। यह उनकी पहली पंजाबी फिल्म के लिए गाया हुआ गाना था। 
  • उनके गाने अक्सर विवाद में बने रहते रहते थे क्योंकि उनके गानों में गाड़ी और बंदूकों को बहुत अधिक दिखाया जाता था। 
  • कोरोना का हाल में उन्होंने एके-47 से फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो और एक फोटो अपलोड की जो कि काफी वायरल भी हो गई थी इसके चलते भी वह विवाद में बने हुए थे। 
  • 2021 में सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की और 2022 में मानसा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा जिसमें वह हार गए थे। 

Comments