Recent Post

कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य Cannes Film Festival : Intresting Facts

कान फिल्म फेस्टिवल और भारत से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य


 कान फिल्म फेस्टिवल 1946 से शुरू हुआ था । 
 1946 में कान फिल्म फेस्टिवल में 21 देशों की फिल्मों को दिखाया गया था।
 पहले ही फेस्टिवल में 1946 में चेतन आनंद की फिल्म नीचा नगर को ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 
 भारत की ओर से इंटरनेशनल ज्यूरी में सदस्य बनने वाले पहले व्यक्ति थे -चेतन आनंद(1950) 
1980 में मृणाल सेन भी जूरी के सदस्य बने थे। 
 2002 में संजय लीला भंसाली की देवदास फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। 
 2003 मैं ऐश्वर्या राय ज्यूरी की "पहली भारतीय महिला सदस्य बनी। 
 कान में पहली तमिल फिल्म स्क्रीनिंग के लिए 2006 में गई जिसका नाम था- Veyil 
2022 में भारत को कान फेस्टिवल में "कंट्री ऑफ ऑनर चुना गया।
2022 कान में भारत की ओर से दीपिका पादुकोण भी ज्यूरी की सदस्य हैं । 

Comments