Recent Post

How to open demat account (डीमैट अकाउंट कैसे खोलें)

अगर आप भी शेयर मार्केट में शेयर खरीदना और बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका एक डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि डिमैट अकाउंट कैसे खुलवाते हैं तो आइए देखते है डीमैट अकाउंट खुलवाने का step by step process

1.Online demat account : शेयरों की खरीदारी के लिए डीमैट खाता बहुत जरूरी होता है।इसके लिए आप किसी भी भरोसेमंद ब्रोकरेज फर्म का चुनाव कर सकते हैं।

उसके बाद आप उस ब्रोकरेज फर्म की वेबसाइट पर जाकर डीमैट अकाउंट आप फॉर्म भर सकते हैं ।

फॉर्म भरने के बाद KYC प्रोसेस होती है।
KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट: 
फोटो आईडी प्रूफ 
एड्रेस प्रूफ
फिर आपका person verification होगा।
और फिर आपका फर्म के साथ टर्म ऑफ एग्रीमेंट साइन होगा,और आपका डीमैट खाता खुल जाएगा।
और आपको डीमैट नंबर और एक क्लाइंट आईडी मिलेगी।

Comments