- Get link
- X
- Other Apps
Recent Post
- Get link
- X
- Other Apps
म्यूचुअल फंड की पूरी जानकारी सरल सीधी भाषा में
म्युचुअल फंड क्या है, कैसे काम करता है, म्युचुअल फंड का चुनाव कैसे करें,म्युचुअल फंड निवेश के तरीके व फायदे
Mutual fund शेयर बाजार में निवेश करने का एक बहुत ही आसान तरीका है,जिससे शेयर
बाजार की बिना किसी ज्यादा जानकारी के भी आप बाज़ार में पैसा लगा सकते हैंऔर लंबे
समय तक बने रहके करोड़पति बन सकते हैं,बशर्ते आप कितनी जल्दी और कितने लंबे समय
तक टिके रहते है।
Mutual fund बहुत से लोगों द्वारा लगाए गए पैसों का फंड मैनेजर द्वारा किसी कंपनी
के फंड में लगाया जाता है।
एक बहुत ही बड़े इन्वेस्टर Warren buffet जिन्होंने मात्र 19 वीं साल की उम्र से
पैसा इन्वेस्ट करना शुरू किया, कहते हैैं-If you can't make money while you
sleep than you have to work until you die. मतलब अगर आप सोते हुए पैसा
नहीं कमा रहे हो,तो आपको आपके मरते दम तक काम करना पड़ेगा।
हैअमीर लोग अपने पैसे को काम पे लगाते हैं,जबकि गरीब आदमी पैसों के लिए काम करता है।अमीर आदमी अपने पैसे को जरिया बनाता है आमदनी का,और गरीब आमदनी के लिए काम करता ।
Mutual fund एक ऐसा ही माध्यम है,जो आपको बाजार में निवेश का मौका देता है और
आपकी passive income का एक जरिया है।
कैसे काम करता है Mutual Fund:
Mutual fund में फंड मैनेजर किसी एक कंपनी के शेयर में पैसा लगाने की बजाय अलग
अलग कंपनी के शेयर में पैसा लगाते हैं,जिससे पैसा डूबने का रिस्क बहुत ही कम हो
जाता है,अगर कोई एक शेयर गिर जाए तो दूसरे का प्ररॉफि उसे रिकवर कर देता है।
हर एक फंड का एक फंड मैनेजर होता है,जो फंड को पूरे तरीके से प्रबंधित करता है।
Mutual fund के जरिए आप हर माह की एक निश्चित तारीख को अपनी आय का एक निश्चित भाग
जमा कर सकते हैं,जो हर माह आपके अकाउंट से काट दिया जाता है,और जब आप चाहे इसे
बंद कर सकते हैं,जब चाहें अपनी किस्त को बड़ा सकते हैं।Mutual fund SIP के
माध्यम से आप 500 रूपए या इससे कम से हर माह निवेश कर सकते हैं।और कुछ ही
समय में अपना अच्छा पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं।
म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कैसे करें:
म्यूचल फंड का चुनाव करने से पहले सबसे पहले इन बातों को सुनिश्चित करें और इन
सवालों के जवाब प्राप्त करें
- अपने लक्ष्य व अवधि को सुनिश्चित करें
- अगर आप एक नए निवेशक हैं तो सबसे पहले अपने लक्ष्य को एक एसआईपी से जोड़ें।
- अपनी जोखिम क्षमता को समझें और उसके अनुसार ही रिस्क ले।
म्यूचल फंड चुनते समय किन गलतियों से बचें:
- अधिक लालच से बचें
- मार्केट गिरने पर पैसा निकालने की बजाए पैसा लगाएं और अपने प्लान को चलने दे।
- दूसरे व्यक्ति के पोर्टफोलियो को देखकर कभी भी पैसा ना लगाएं।
- कम समय के बजाय लंबी अवधि के लिए पैसा लगाएं जिससे आप एक अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।
म्यूचुअल फंड निवेश के तरीके:
- अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो इस म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के आपके पास दो तरीके हैं
- पहला एसआईपी (SIP)
- दूसरा लम सम (LUMP SUM)।
निवेश करने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आप का क्या लक्ष्य है और आपको अपना
लक्ष्य कितने समय में पूरा करना है जैसे आपको घर बनाना है बच्चों की शादी करनी है
या बच्चों की स्कूल की फीस कॉलेज या गाड़ी लेनी है तो उसी के अनुसार आप
अपने निवेश के लिए विकल्प चुनें।
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपने डिमैट अकाउंट से भी निवेश कर सकते हैं
या बिना डिमैट अकाउंट के भी निवेश कर सकते हैं और एजेंट के जरिए भी अपना
म्यूच्यूअल फंड खुलवा सकते हैं।एजेंट के जरिए फंड निवेश करना रेगुलर फंड कहलाता
है और अगर आप अपनी समझ से उसमें खुद निवेश करते हैं तो वह डायरेक्ट फंड कहलाता
है।
Regular fund:
1. किसी एजेंट या फाइनेंसियल एडवाइजर की सहायता से फंड में निवेश करना।
2. इससे आपको एजेंट को कुछ कमीशन देना पड़ता है।
3. कमीशन की वजह से एक्सपेंस रेश्यो बढ़ जाता है।
Direct fund:
1. अपनी खुद की समझ से फंड में निवेश करना।
2. कमीशन बहुत ही कम या ना के बराबर होता है।
3. एक्सपेंस रेश्यो घट जाता है।
म्यूचुअल फंड में निवेश के फायदे:
- पावर आफ कंपाउंडिंग का फायदा उठा सकते हैं लंबे समय तक निवेश में बने रहकर।
- फंड को अलग-अलग जगह निवेश किए जाने से हर रिस्क का खतरा बहुत ही कम होता है।
- ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से बहुत आसानी से निवेश कर सकते है।
- टैक्स में 80c के तहत लाभ उठा सकते हैं।
5 saal me sabse jada return dene wale fund:
- Nippon India small-Cap Fund: 5 saal ka CAGR 23.61%
- Axis Mid-Cap Fund: 21.13%
- PGIM India Mid_Cap Opp Fund: 21.23%
- Canara Robecco Bluechip Equity Fund: 18.08%
- Axis Bluechip Fund:saalna return: 18.50% CAGR
(Source: Zee News)
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.