Recent Post

Bitcoin: Elon Musk के एक tweet से कैसे बिटकॉइन की कीमत में आया उछाल, पहुँचा 65,000 USD के पार


बिटकॉइन को सपोर्ट करने के बाद क्यों बदली Elon Musk ने अपनी राय |

February 2021 मे Bitcoin की कीमत 65,000 USD  के उपर पहुँच गयी थी। और November में 68,000 USD तक पहुँच गयी थी। 
Bitcoin की बढ़ती कीमत के 2 बहुत ही खास कारण हैं।
  • Tesla के CEO Elon Musk और
  •  Coin Base






February में जब Elon Musk ने बिटकॉइन में 1.5 billion डॉलर निवेश करने की बात कही थी ।  उनके इस बयान के बाद बिटकॉइन की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि उनकी कंपनी Tesla vehicles को खरीदने के लिए  बिटकॉइन एक्सेप्ट करेगी। 

बस फिर क्या था, उनके इस एक ट्वीट ने बिटकॉइन की कीमत 65 हजार dollor के पार पहुंचा दी। अब आप सोचेंगे कि आखिर ऐसा क्यों ?आखिर Elon Musk के एक बयान से बिटकॉइन की कीमतों में इतना भारी उछाल कैसे आया? 
Elon के ट्विटर में 4.45 करोड़ followers हैं और Elon कोई छोटी- मोटी हस्ती तो हैं नहीं।  Elon एक इनफ्लुएंसर हैं। अब अगर आप किसी personality को फॉलो करते हैं, तो कहीं ना कहीं  आप पर भी आपके influencer की बातों का प्रभाव जरूर पड़ता होगा। 
अब Elon Musk के इन सभी tweet के पीछे की असली वजह क्या थी, ये तो खुद Elon ही बता सकते हैं। Elon सच में crypto mining मे इस्तेमाल होने वाले fossil fuels से अंजान थे, तो ये बात थोड़ी अजीब है। 

Elon के बिटकॉइन को एक्सेप्ट करने की बात पर बहुत से लोगों ने सवाल भी उठाए थे, जिसके बाद Elon ने एक नया बयान दिया-

  • अपने बयान को वापस लेते हुए Elon Musk ने ट्वीट पर कहा टेस्ला अब बिटकॉइन में पेमेंट नहीं लेगी । एलन मस्क के इतना कहने से बिटकॉइन 17% नीचे गिर गया था। 
  • उन्होंने कहा बिटकॉइन माइनिंग में fossil fules जैसे कोयला ,पेट्रोलियम, ऑयल का प्रयोग होता है जो कि पर्यावरण के लिए बहुत खराब है।
  •  उन्होंने कहा crypto एक शानदार विचार है। इसका भविष्य काफी उज्जवल है ,लेकिन यह हमारे पर्यावरण की कीमत पर नहीं आ सकता। 
  • इसलिए टेस्ला बिटकॉइन में कार नहीं बेचेगी। जब क्रिप्टो करेंसी मिनिमम सस्टेनेबल एनर्जी पर आधारित होगी फिर हम इसका इस्तेमाल करेंगे। साथ ही हम ऐसे क्रिप्टो पर विचार कर रहे हैं, जो बिटकॉइन माइनिंग में खर्च होने वाली ऊर्जा का 1% से भी कम ऊर्जा खर्च करेगी। 


टेस्ला(Tesla) के CEO Elon Musk ने बिटकॉइन को सपोर्ट करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था - मुझे 8 साल पहले ही बिटकॉइन खरीद लेनी चाहिए थी। मैंने देर कर दी । बिटकॉइन एक अच्छी चीज है और मैं बिटकॉइन को सपोर्ट करता हूं। 

Comments