Recent Post

RRR: intresting facts in hindi | RRR से जुड़े रोचक तथ्य

 

RRR: intresting facts in hindi | RRR से जुड़े रोचक तथ्य

राजामौली की आर आर आर फिल्म आपने भले ही ना देखी हो लेकिन इस फिल्म का नाम आपने जरूर सुना होगा और इस फिल्म का गाना नाचो रे नाचो उसकी बीट और उसके स्टेप्स आपको याद जरूर होंगे । 

  • Full Form: Rise Rore Revolt
  • फिल्म का बजट : 500 करोड़
  • फिल्म का प्रमोशन बजट : 40 करोड़
  • फिल्म की शूटिंग के लिए 100 एकड़ से भी ज्यादा भूमि लीज पर ली गई थी। 
  • RRR की शूटिंग में हैदराबाद ,पुणे और यूक्रेन की  में लगभग 300 दिन लगे। 
  • फिल्म तेलुगू हिंदी तमिल कन्नड़ और मलयालम समेत पांच लैंग्वेज ओं में रिलीज हुई। 
  • आर आर आर में रामचरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया है और जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम का जो कि वास्तव में कभी दूसरे से नहीं मिले थे लेकिन कहानी में उन्हें एक साथ दर्शाया गया है। 
 

RRR नाचो - नाचो गाने के रोचक तथ्य| Intresting facts of Nacho Nacho song.

 

  • आर आर आर फिल्म 60 देशों में स्क्रीन पर रिलीज हुई और अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड IMAX रिलीज है। 
  • NTR और राम चरण में करीब 4 साल इस फिल्म को दिए।
  •  NTR और रामचरण दोनों एक्टरों ने इस फिल्म के लिए 45 -45 करोड़ लिए। 
  • बलगारिया के जंगलों में नंगे पैर दौड़े थे जूनियर एनटीआर जिसके दौरान उनके पैरों में नुकीले पत्थर और कांटे ही चुभे । 

Comments