Recent Post

जूनियर NTR Birthday, जीवनी, शिक्षा, परिवार,फ़िल्में, अवार्ड्स | Jr NTR biography, all movies and Awards

Jr NTR Biography: Birth,Family,Education,Career,Awards



Jr NTR
                                                         Image source: teluguclix.com


हाल ही में रिलीज हुई चर्चित फिल्म आर आर आर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध एक्टर जूनियर एनटीआर का नाम तो आपने जरूर सुना होगा भले ही उनका बोलबाला अब तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री में था लेकिन आर आर आर के रिलीज के बाद से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भी अच्छी खासी टक्कर दे डाली है जूनियर एनटीआर के नाम से प्रसिद्ध तेलुगु फिल्म एक्टर आज अपना 39 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जी हां जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को हुआ था। 
जूनियर एनटीआर केवल अभिनेता ही नहीं बल्कि इसके साथ ही एक गायक भी है जिन्होंने अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए हैं। 


  • पूरा नाम :नंदमूरि तारका रामा राव
  • DOB:20 मई 1983
  • जन्म स्थान हैदराबाद तेलंगाना
  • पिता :  नंदमूरि हरीकृष्ण 
  • Age : 38
  • धर्म : हिंदू
  • मातृभाषा : तेलुगू 
  • पेशा : अभिनेता, गायक
  • शिक्षा : Graduation
  • स्कूल : विद्यारण्य हाई स्कूल हैदराबाद तेलंगाना
  • कॉलेज :सैंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद
  • निक नेम : Jr NTR, तारक, यंग टाइगर
  • फीस : 13- 15 करोड़
  • नेटवर्थ : 450 करोड़
  • डेब्यू : ब्रह्मर्षि विश्वामित्र

जूनियर एनटीआर का परिवार :

  • जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता एनटी रामा राव के पोते हैं। 
  • इनके पिता का नाम स्वर्गीय नंदमूरि हरीकृष्ण था। 
  • माता शालिनी भास्कर राव
  •  पत्नी लक्ष्मी प्रणति 
  • बच्चे अभय राम भार्गव रामी 
  • सौतेली मां लक्ष्मी 
  • सौतेला भाई जानकीराम नंदमूरि और कल्याण

जूनियर एनटीआर की शादी:

जूनियर एनटीआर ने 5 मई 2011 में लक्ष्मी प्रणिती के साथ हैदराबाद में शादी की। इनकी शादी एक अरेंज मैरिज थी जो कि पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई । 
जूनियर एनटीआर की पत्नी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भतीजी है। 
इनके विवाह में लगभग 18 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। साल 2014 में इनके घर एक बेटी ने जन्म लिया और साल 2018 में इनके घर में एक बेटे ने जन्म लिया

जूनियर एनटीआर के फिल्मी सफर की शुरुआत कैसे हुई?

  
जूनियर एनटीआर के दादाजी एनटी रामा राव ने 1991 में ब्रह्मर्षि विश्वामित्र नाम की एक तेलुगू फिल्म बनाई जिस फिल्म से  एनटीआर के करियर की एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत हुई। 
1996 में जूनियर एनटीआर ने तेलुगु फिल्म रामायण में काम किया इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड बाल कलाकार के लिए प्राप्त हुआ था। 

इसके बाद 2001 में जूनियर एनटीआर का मुख्य कलाकार के रूप में फिल्मी सफर शुरू हो गया। 
200 एक में एनटीआर ने डायरेक्टर वीआर प्रताप की निन्नू चुडालानी नाम की फिल्मों में काम किया। 
इसके बाद जूनियर एनटीआर ने राजामौली की फिल्म स्टूडेंट नंबर वन जो की एक तेलुगू फिल्म थी इस फिल्म में काम किया। 
2002 में विनायक द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म आदि में जूनियर एनटीआर ने काम किया जो फिल्म काफी सफल रही। 

जूनियर एनटीआर की सुपरहिट फिल्में:

 
  • टेंपर 
  • जय लव कुशा 
  • अरविंद समेथा 
  • जनता गैराज 
  • नन्नाकू प्रेमथो

जूनियर एनटीआर के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Intresting Facts about Jr NTR life


  • जूनियर एनटीआर  आंध्र प्रदेश के पूर्व CM और तेलुगू एक्टर एनटी रामा राव के पोते हैं । 
  • जूनियर एनटीआर एक ट्रेंड कुचीपुड़ी डांसर है। 
  • उनकी दादी सौतेली मां और उनकी पत्नी के पहले नाम में लक्ष्मी आता है । 
  • वन 1991 में पहली बार जूनियर एनटीआर ने बाल कलाकार के रूप में विश्वामित्र नामक तेलुगु फिल्म में भरत का किरदार निभाया था। 
  • यह फिल्म उनके दादाजी ने बनाई थी। 
  • फिल्म यामाडोंगा में जूनियर एनटीआर ने अपना 20 kg वजन कम किया था। 
  • जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि जापान में भी है । उनकी फिल्म बादशाह को जापान फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट किया गया था। 
  • 2009 एनटीआर ने तेलुगू देशम पार्टी के लिए लोक सभा इलेक्शन के लिए कैंपेन चलाया था। 
  • जूनियर एनटीआर केवल एक्टर ही नहीं बल्कि एक गायक भी है। जिन्होंने अलग-अलग साउथ की भाषाओं में गाने गाए हैं। 
  • जूनियर एनटीआर इंडिया के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने लेंबोर्गिनी युरुस ग्रेफाइट कैप्सूल कार को 3.16 करोड़ में खरीदा। इस कार की नंबर प्लेट के लिए उन्होंने 17 लाख रुपए दिए। 
  • जूनियर एनटीआर साउथ में कई प्रोडक्ट के  ब्रांड एबेसडर में हैं। 
  • जिनमें मालाबार गोल्ड, बोरो प्लस पाउडर, हिमानी नवरत्न तेल, झंडु बाम हैं। 
  • जूनियर NTR फिल्मों में single टेक के लिए काफी famous हैं। 
  • जूनियर NTR को बिग बॉस के साउथ वर्जन के लिए 25 करोड़ रुपए मिले थे। 
  • जूनियर NTR का car  collection :  Porsche 911(1.6 करोड़) 
  • रेंज रोवर वोग की 3.0 Vogue Petrol LWB model(2.1 करोड़) 
  • Audi Q7
  • Rolls Royce car



Comments