Recent Post

Vicky Kaushal: Biography and Intresting Facts in hindi | विक्की कौशल के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Vicky Kaushal Biography in hindi | विक्की कौशल , Vicky Kaushal Upcoming movies


पूरा नाम :विक्की कौशल
DOB : 16 May 1988 (मुंबई) 
पिता : श्याम कौशल (Action dircetor) 
माता : वीना कौशल 
भाई : सनी कौशल
राशि : वृषभ
धर्म : हिंदू, ब्राह्मण
Age: 30
शिक्षा : Engineering (electronics and      
telecommunication) 
पसंदीदा भोजन : चिकन, मछली टिक्का, आलू पराठा, पानी पूरी
पसंदीदा पेय : cold cofee
पहला थियटर debu : लाल पेंसिल
पसंदीदा TV show: Games of thrown, Prison break
पसंदीदा film : 12 angry man, Godfather, Black Friday
पहली फिल्म : Luv Shuv te chicken khurrana(2012) 
फीस : 3 करोड़ / फिल्म
पत्नी : Katrina Kaif (9 dec 2021) 
शादी का स्थान : सिक्स सेंस फोर्ट, बड़वारा, सवाई माधोपुर, राजस्थान


फिल्म उरी से पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाले versatile actor विक्की कौशल एक पंजाबी परिवार से हैं। जिनके पिता Shyam Kaushal पहले एक Stuntman थे। विक्की का बचपन मुंबई के एक चौल में बीता। 
विक्की को बचपन से ही मूवी देखना और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। 
विक्की पढाई में भी अच्छे थे। विक्की ने electronics and telecommunication में engineering की। और IT में जॉब भी की। लेकिन जॉब में इंट्रेस्ट  होने के कारण vicky  ने जॉब छोड़ दी और एक्टिंग में करियर बनाने का सोचा। 
 

Intresting Facts about vicky Kaushal

  1. बचपन से ही एक्टिंग में intrest था और film making करना चाहते थे। 
  2. Vicky Rithik Roshan और Nawajuddeen sidquee की acting से काफी अधिक प्रेरित हुए। 
  3. IT कंपनी में जॉब करना पसंद नहीं आया और सब कुछ छोड़कर acting के फील्ड में आ गये। 
  4. Acting सीखने के लिए vicky  ने नमित कपूर के acting school से course किया। 
  5. कई बार audition देने के बाद भी vicky  किसी भी फिल्म में select नहीं हुए। 
  6. फिर उन्हें अनुराग कश्यप के साथ फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपुर" में assistant director का काम मिला। 
  7. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी जैसे finest actor की acting देखकर उन्हें समझ आया की अभी उन्हें अपनी एक्टिंग skills पर काफी काम करने की जरूरत है। 
  8. जिसके बाद vicky  ने थियेटर जॉइन किया जहाँ नसीरूदीन शाह जैसे actor भी काम करते थे। 
  9. Vicky का पहला official theatre debu : लाल पेंसिल
  10. भाग मिल्खा भाग में एक रोल के लिए audition दिया लेकिन reject हो गए। 
  11. लीड रोल ना मिलने के कारण छोटे मोटे role करने लगे।

Vicky Kaushal की films: 


  •  Luv Shuv Te Chicken Khurrana(2012):  में छोटे से रोल से शुरुआत की। 
  • पहला ब्रेक : Masan (2015)  जो कि राजकुमार राव के रिजेक्ट करने के बाद विक्की कौशल को मिली। 
  • इस रोल के लिए विक्की ने अपना 8 kg वजन कम किया। 
  • Juban(जुबान) 
  • Raman Raghav 2.0
  • Love per square foot(Netflix) 
  • Razi(राजी) 
  • Sanju (संजू)  : संजय दत्त के दोस्त कमली का किरदार निभाया। 
  • Manmarziyan
  • URI(उरी)2019 : Army Major का किरदार
  • Sardar Udham: उधम सिंह का किरदार, जो इरफान खान के लिए लिखा गया था। 

विक्की कौशल की आने वाली फिल्में | Upcoming film of Vicky Kaushal

  • Lukka chuppi 2
  • Laxman Utekar's
  • Govinda Mera Nam
  • Sam Bahadur
  • The Immortal Ashwathama
  • Takht
  • The Great Indian Family



Comments