Recent Post

सम्राट पृथ्वीराज मूवी का पहला रिव्यू | Samrat Prithviraj Movie : अक्षय और मानुषी से पहले किसे cast करना चाहते थे पृथ्वीराज के director


सम्राट पृथ्वीराज मूवी : Review,Rating,Cast,Controversy,Unknown Facts


Finally अक्षय कुमार की फिल्म "सम्राट पृथ्वीराज" 3 जून शुक्रवार के दिन रिलीज हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं पृथ्वीराज और  संयोगिता के रोल के लिए कौन थे चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद? 

जी हां अगर आपको लगता है कि फिल्म पृथ्वीराज चौहान के लिए डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर थे, तो आप बिल्कुल गलत है।  
दरअसल चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट 2010 में ही पूरी कर दी थी । उस समय वह अपनी फिल्म में सनी देवोल और ऐश्वर्या राय को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे लेकिन सनी देओल के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें डेट नहीं मिल पाई और किसी भी प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को लेकर कोई इंटरेस्ट नहीं लिया। 

फिर 2018 में यशराज बैनर के अंदर इस फिल्म के दोबारा बनने को लेकर चर्चा हुई। 
9 सितंबर 2019 को सम्राट पृथ्वीराज फिल्म की घोषणा कर दी गई थी। 

आइए जानते हैं "सम्राट पृथ्वीराज" चौहान फिल्म से जुड़े कुछ खास पहलुओं पर :

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म चंद्रवरदाई द्वारा लिखित "पृथ्वीराज रासो" पर आधारित है। 
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से  Miss World 2017 की विजेता "मानुषी छिल्लर" अपना डेब्यू कर रहीं हैं  । 
  • Director : चंद्रप्रकाश द्विवेदी
  • Producer : आदित्य चोपड़ा
  • Budget : 300 करोड़
  • Time : 2 hr 25 min
  •  Starcast : 
  • अक्षय कुमार
  • मानुषी छिल्लर
  • संजय दत्त
  • सोनू सूद 
  • मानव विज
  • आशुतोष राणा 
  • साक्षी तंवर 
  • ललित तिवारी 
  • अजय चक्रवर्ती
  •  गोविंद पांडे

क्या कहा गया फिल्म "पृथ्वीराज चौहान" के फर्स्ट रिव्यू में :

 
अगर आप फिल्म पृथ्वीराज चौहान को देखने को लेकर दुविधा में है तो तो आइए आप की दुविधा को दूर कर देते हैं। U.K बेस्ट फिल्म क्रिटिक उमैर संधू होने के माध्यम से फिल्म पृथ्वीराज पर अपना पहला रिव्यु शेयर किया है-  
"BIG SLAP for Paid Media Haters! Samrat Prithviraj will BLOW your mind. One of the Best Period Drama ever made in India. Akshay kumar seems to play this role and he enacts it with such precision, such flourish, such confidence that it leaves you asking for more. "

उमैर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा-

 
"पेड मीडिया से नफरत करने वालों के लिए बड़ा थप्पड़ । सम्राट पृथ्वीराज आपके दिमाग को खोल देगा। भारत में अब तक के सर्वश्रेष्ठ पीरियड ड्रामा में से एक। अक्षय कुमार इस भूमिका को निभाने के लिए पैदा हुए हैं। और उन्होंने इसे इतनी सटीकता ,इतने सधे हुए अंदाज में ये किरदार निभाया है कि मुझे विश्वास है कि फिल्म देखने के बाद भी आपका दिल नहीं भरेगा, आप और देखना चाहेंगे। "

क्यों थी फिल्म "सम्राट पृथ्वीराज" विवादों में ?

 

यह तो अक्सर आप सब ने देखा होगा कि जब भी इतिहास से जुड़े किसी भी महानायक पर कोई फिल्म बनती है तो किसी न किसी कारण से वह अक्सर विवादों में घिरी रहती है। 
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज शुरू से ही विवादों में घिरी हुई थी शुरू में फिल्म का टाइटल केवल पृथ्वीराज था जिस पर करणी सेना ने आपत्ति जताई थी। करणी सेना ने कि अगर फिल्म का नाम बदला नहीं गया तो वह फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने इसे सम्राट पृथ्वीराज का अपमान समझा । इसके बाद प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म ने एक पत्र के माध्यम से फिल्म का टाइटल बदलने की पुष्टि की और प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि वे शक्तिशाली सम्राट का अपमान नहीं करना चाहते थे। वे सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बहादुरी को संजोना चाहते हैं। 

क्या सम्राट पृथ्वीराज इस्लामिक देशों में हुई बैन ?

 

खबरों की माने तो फिल्म पृथ्वीराज ओमान और कुवैत जैसे इस्लामिक देशों में बैन हो रही है। सूत्रों के अनुसार इन देशों में ऐतिहासिक  फिल्मों पर रोक लगा रखी है। असली कारण क्या हैं, उनकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। 

Comments