Recent Post

Nicha Nagar: Cannes festival 1946 ,Best Film Award

 नीचा नगर: कान फिल्म फेस्टिवल 1946 में अवार्ड जीतने वाली फिल्म  की कहानी व कलाकार

फिल्म नीचा नगर 1946 में चेतन आनंद द्वारा बनाई गई थी। 

चेतन आनंद देव आनंद के भाई थे। 

नीचा नगर फिल्म के कलाकार : कामिनी कौशल, अदा सहगल

1950 में चेतन आनंद को International Jury का सदस्य बनाया गया था चेतन आनंद पहले भारतीय थे जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। 

फिल्म नीचा नगर रशियन राइटर मैक्सिम गोरकी के नाटक "द लोवर डेपथ्स" पर आधारित थी। 

The Story of Film Nicha Nagar | क्या थी फिल्म "नीचा नगर " की कहानी:

फिल्म नीचा नगर की कहानी हमारे समाज में स्थित अमीरी और गरीबी में बटें हुए लोगों की कहानी को दर्शाती है। समाज में स्थित ऊंच-नीच के भेदभाव और गरीबी में रहने वाले लोगों के संघर्ष को दर्शाती है। किस तरह पूंजीवादी लोग गरीब लोगों की आवाज को दबा देते हैं। 

फिल्म में दो अलग-अलग समूहों को दिखाया गया है जिसमें एक गरीब में रहने गरीबी में रहने वाले और दूसरे हैं पूंजीवादी लोग गरीब इलाके में रहने वाले  लोगों की पानी की सप्लाई को एक दबंग बंद कर देता है जिससे की मजबूरी में आकर लोगों को गंदा पानी पीना पड़ता है और उनकी जान तक खतरे में पड़ जाती है। 

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह पूंजीवादी लोग गांव वालों की जमीन की हथियाने के ताक में बैठे हैं और अब बिना किसी सहारे के किस तरीके से गांव के लोग अपनी जमीन के लिए लड़ते हैं। 

कमाल की बात तो यह है कि कान फेस्टिवल 1946 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतने के बावजूद भी यह फिल्म अभी तक भारत में रिलीज ही नहीं हुई। 


Comments