- Get link
- X
- Other Apps
Recent Post
शेयर मार्केट क्या है शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के तरीके, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? शेयर मार्केट की पूरी जानकारी।
- Get link
- X
- Other Apps
क्या है शेयर मार्केट?
जब भी हम शेयर मार्केट की बात करते हैं तो 90% से भी ज्यादा लोगों का मानना है कि शेयर मार्केट एक जुआ है, जिसकी वजह से हम शेयर मार्केट को समझना ही नहीं चाहते।अगर हम बात करें US की तो वहां पर 50 %-55% लोग शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं हम भारत की बात करें तो भारत में केवल 2%-4% लोग अपना पैसा शेयर में इन्वेस्ट करते हैं।आप खुद ही सोचिए युवक जैसे विकसित कंट्री में अगर इतने लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं तो हम भारतीय निवेश के मामले में यूएस से कितने पीछे हैं।
किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए शेयर बाजार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जो कि उद्योगों के विकास में बहुत बड़ा सहयोग देता है क्योंकि उद्योग इसी माध्यम से पैसा जुटाते हैं।
सबसे पहले हम बात करते हैं क्या ऐसे कारण है कि भारत में लोग शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहते-
- पहला कारण है हमारी पहले से बनी हुई अवधारणा। अधिकांश लोगों की यह सोच बनी हुई है कि शेयर मार्केट एक जुआ है और बहुत ही रिस्की है जिसमें कोई भी अपना पैसा नहीं गवाना चाहता। लेकिन यह एक अधूरा सत्य है अगर आप बिना किसी जानकारी के बिना किसी रिसर्च के शेयर मार्केट में उतरते हैं तो आप जरूर ही अपना पैसा कमा
जबकि भारत में ही कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने शेयर मार्केट के चलते अपना बहुत ही बड़ा पोर्टफोलियो बनाया है और बहुत ही बड़े इन्वेस्टर हैं,यहां तक कि बहुत ही बड़े बिजनेस भी स्थापित किए हैं। जिनमें से सबसे पहले आते हैं-
इंडिया के वारेन बफेट कहे जाने वाले -राकेश झुनझुनवाला, रामदेव अग्रवाल, विजय केडिया ,राधाकृष्ण दमानी।
Read : शेयर मार्केट में पैसा बनाना चाहते हैं, तो जरूर पढ़ें: P/E ratio देखकर शेयर क्यों खरीदें?
जानें : राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं कौन कौन से शेयर
शेयर मार्केट आसान भाषा में:
आइए आज हम समझते हैं कि आखिर शेयर मार्केट क्या है एक बहुत ही आसान सी भाषा में। मान लीजिए कि आप कोई भी छोटा मोटा सामान या फिर सब्जी खरीदने बाजार में जाते हो,दुकानदार आपको 20 Rs/kg के हिसाब से उस सब्जी का भाव बताता है लेकिन आप उससे बारगेनिंग करके 15Rs/kg में वह सब्जी खरीद लेते हो।अब एक हफ्ते बाद किसी वजह से उस सब्जी की डिमांड बढ़ती है और सप्लाई कम हो जाती है तो वही सब्जी आपको कम दाम की बजाय 30 या 40Rs/kg के भाव में बिकने लगेगी।मतलब जैसे जैसे डिमांड बढ़ेगी सब्जी का भाव बढ़ता जाएगा अगर उसकी सप्लाई कम हो रही है और अगर सप्लाई ज्यादा होगी तो सब्जी का रेट कम होता जाएगा।
बस इसी तरह शेयर मार्केट भी काम करता है और शेयर मार्केट की मंडी है - BSE /NSE।शेयर मार्केट में बहुत सी कंपनी खुद को लिस्ट करती है और मार्केट से लोगों का पैसा उठाती है जिससे शेयर खरीदकर हम उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं।
कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार सूचीबद्ध होने के लिए आईपीओ के जरिए खुद को लिस्ट करती है और अपने शेयरों को शेयर बाजार में ईशु करती हैं पैसे जुटाने के प्रयास से। आप इसी को आसान भाषा में समझें तो माना कि आपका एक बहुत बड़ा बिजनेस है और आप अपने बिजनेस को बहुत बड़ा बनाना चाहते हैं । जिसके लिए आपको पैसा चाहिए, लेकिन आप अपना पैसा उसमें इन्वेस्ट नहीं करना चाहते तो आपके पास एक विकल्प है। आप अपनी कंपनी को मार्केट में लिस्ट कर सकते हैं और लोगों से पैसा उठा सकते हैं जिससे वह लोग आपकी कंपनी में हिस्सेदार बन जाएंगे।
अब आपकी कंपनी को इन फ्यूचर जो भी प्रॉफिट होगा या फिर लॉस होगा उसमें वह शेयर होल्डर थी उसी रेश्यो में अपना प्रॉफिट या अपना लॉस हासिल करेंगे जिनके जितने शेयर आपके पास होंगे उसी रेश्यो में आपको उसका प्रॉफिट और लॉस होगा।
क्या शेयर मार्केट एक जुआ है:
जैसे हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही शेयर मार्केट के भी दो पहलू हैं। अब आपके ऊपर है आप पैसा बनाते हैं या गवाते हैं। जैसे बिना तेरा किसी की अगर आप स्विमिंग पूल में कूद पड़ते हैं तो सुमिं पूल में डूबने का पूरा खतरा बना होता है। वैसे हीक् शेयर मार्केट की बिना जानकारी, बिना समझ के पैसा लगाते हैं तो आप अपना पैसा गवा भी सकते हैं।
अगर आप यह सोचकर शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं कि आज आपने पैसे इन्वेस्ट किए और कल ही आपका पैसा 2 गुना या 4गुना हो जाएगा तो आप गलत है। शेयर बाजार के उतार चढ़ाव में ये अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता है।लेकिन सही सुजबूझ और संयम के साथ पैसा लगायेंगे तो जरूर सफल होंगे।
शेयर बाजार में पैसा लगाने के तरीके:
शेयर बाजार में निवेश या पैसा 2 तरीकों से लगा सकते है।
1.Mutual fund
2.company के शेयर
बाजार में आप या तो mutual fund के माध्यम से या फिर सीधे कंपनी के शेयर खरीद कर निवेश कर सकते हैं। अगर आप एक नए निवेशक हैं,और बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं रखते और जोखिम नहीं उठाना चाहते तो आप के लिए mutual funds एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
वहीं दूसरी तरफ अगर आप डायरेक्ट कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बाजार को अच्छे से समझना बहुत ही जरूरी हो जाता है।अधिकांश लोग शेयर मार्केट से मुनाफा इसी वजह से नहीं कमा पाते क्योंकि बिना किसी जानकारी के अपने परिचितों के कहने पर किसी भी कंपनी में निवेश कर देते है।और भाव गिरने पर घबराकर घाटे पर ही शेयर बेच देते हैं। वहीं अगर आप कंपनी के विषय में अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप बेझिझक उसे अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं।
शेयर बाजार में कदम रखने से पहले आप ये सुनिश्चित करें कि आप मार्केट ने एक trader बनके एंट्री करना चाहते हैं या इन्वेस्टर बनके।
शेयर बाजार में शेयर कैसे खरीदें?
अगर आप एक नए निवेशक हैं,तो आपके पास शेयर खरीदने और बेचने के 2 विकल्प हैं।
1. ऑनलाइन डीमैट अकाउंट(online demat account) खोलकर
2.किसी बैंक में जाकर डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
Trader (ट्रेडर):
ट्रेडर शॉर्ट टर्म के लिए पैसे इन्वेस्ट करते हैं।वह इस उम्मीद में निवेश करते हैं कि जो शेयर या स्टॉक आज खरीदा गया है,आज ही उसके वैल्यू बढ़ जाएगी।
- ट्रेडिंग बहुत ही रिस्की होता है।
- इनका टारगेट हर दिन के आधार पर मुनाफा कमाना है।
- एक ही दिन में बहुत अच्छा पैसा बना भी सकते हैं और इसके विपरीत गवां भी सकते हैं।
- Trading बिल्कुल भी आसान नहीं है।हर समय प्राइस की मूवमेंट पर नजर रखनी होती है।
- एक ही दिन में आप 10%-15% रिटर्न कमा सकते हो।
- Trading एक फुल टाइम जॉब है।आपको हर समय एक्टिव रहना पड़ता है।
Investor (इन्वेस्टर):
- आप एक कंपनी को समझते हो और उसमें लंबे समय के लिए निवेश करते हो।
- कंपनी के फंडामेंटल,मैनेजमेंट और हिस्ट्री को देखते हुए लंबे समय में वैल्थ को बढ़ाना उद्देश्य होता है।
- इन्वेस्टर बनने के लिए आपको पूरा दिन एक्टिव रहने की जरूरत नहीं होती,बस शेयर को सही समय पर खरीद कर उस होल्ड करने की जरूरत होती है।
- आप दोनों ही तरीकों से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन पूरी तरह से समझना बहुत जरूरी है क्योंकि शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है।बिना सोचे समझे कहीं भी पैसा लगा देना बेवकूफी होगी।
शेयर बाजार में पैसा कैसे बनता है:
अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि शेयर बाजार में पैसे कैसे बनते हैं तो आइए आपके सवाल का जवाब जानते हैं। शेयर बाजार में 2 ही सूरत में पैसे बनते हैं-।
1. शेयर के प्राइस बढ़ने पर 2. डिविडेंड (dividend)
शेयर बाजार में सफलता पाने के लिए Warren buffet द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण नियम:
:अगर आप भी शेयर बाजार में सफलता पाना चाहते हैं तो यह सफलता के कुछ नियम जिससे आप शेयर बाजार में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।- कभी भी उधार लिए हुए पैसों से निवेश ना करें।
- दूसरे निवेशकों को देखकर बाजार में पैसा ना लगाए।
- जब लोग लालची बन रहे हों तो आप डरे,और जब लोग डर रहे हों तो आप लालची बनें।
- ऐसे कारोबार में पैसा लगाने से बचें,जिसके विषय में आपको समझ ना हो।
- बेहतर कंपनी को अच्छी कीमत में खरीदना ज्यादा सही है,बजाय इसके कि आप अच्छी कंपनी को बेहतर कीमतों पर खरीदे। मतलब किसी भी शेयर को उसकी कीमत से जादा कीमत पर खरीदना सही नहीं है।
- अगर आप किसी stock या शेयर को 10 साल तक नहीं रख सकते,तो उसे 10 मिनट भी अपने पास ना रखें
- जब कंपनी का कारोबार ठीक चल रहा होता है,तो स्टॉक भी ठीक चलता है।
- एक दिन के ट्रेडर बनने की जगह ,लंबी अवधि के लिए पैसा लगाना चाहिए।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.