Recent Post

cryptocurrency मे करना चाहते हैं निवेश तो निवेश से पहले जानले cryptocurrency की पूरी ABCD



Cryptocurrency आज के समय में इतनी पॉपुलर हो गयी है, कि हर कोई Cryptocurrency की बात कर रहा है,और क्यों ना करें भारत की 10 करोड़ की आबादी ने Crypto में निवेश जो किया है और बहुत से निवेशकों ने पैसा भी बनाया है। आज हर कोई Cryptocurrency के बारे में जानना चाहता है। आखिर Cryptocurrency क्या है, क्यों bitcoin के भाव इतने बढ़ रहे हैं, Cryptocurrency से हम कैसे पैसे बना सकते हैं जैसे और भी बहुत से सवाल । तो आज हमने Cryptocurrency को लेकर सभी सवालों के जवाब आपके सामने रखने का प्रयास किया  है। 

 

Cryptocurrency क्या है?

 

Cryptocurrency एक virtual currency यानी आभासी मुद्रा है, जिसे आप digital currency भी कह सकते हैं। इसकी शुरुआत और अन्त का पता लगा पाना बहुत मुश्किल है।
Cryptocurrency को आप digital money भी बोल सकते हैं जिसका प्रयोग आप online खरीदी,goods और services  की खरीदारी करने मे कर सकते हैं,लेकिन यह अभी सभी जगह मान्य नहीं है।इसे आप नाहि छू  सकते और नाहि जेब में रख सकते हैं। 
Cryptocurrency में Crypto का मतलब है छिपा हुआ और Currency मतलब मुद्रा, तो इस प्रकार इसका अर्थ हुआ छिपा हुआ धन। आप कहीं भी इसके माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे तो इसका कोई पता नहीं लगा पाएगा क्योंकि यह encrypted form में होता है।

Crypto पर किसी भी देश, सरकार या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं है, जोकि एक चिंता का विषय बन गया है, क्योकिं जब तक cryptocurrency के माध्यम से निवेशकों का पैसा बन रहा है, तब तक कोई चिंता का विषय नहीं है, लेकिन अगर इसमे कोई fraud होता है या निवेशकों का पैसा डूब जाता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? 

 युवाओं का आकर्षण cryptocurrency की ओर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। और हर कोई इसके माध्यम से पैसा बनाना चाहता है। 

Cryptocurrency की शुरुआत:


माना जाता है कि bitcoin 2009 में सतोशी नाकामोतो ने बनाई थी।शुरुवात में crypto currency का उपयोग मीडियम ऑफ एक्सचेंज के रूप में किया जाता था लेकिन वर्तमान समय में क्रिप्टो करेंसी निवेश का एक साधन बन गया है।

इससे पहले भी बहुत से देशों ने डिजिटल मुद्रा पर काम किया था ।US ने 1996 में इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड बनाया था जिसे की रखा नहीं जा सकता था लेकिन उससे दूसरी चीजें खरीदी जा सकती थी ।2008 में फिर इसे बैन कर दिया गया। 

क्रिप्टो करेंसी में सबसे महंगी करेंसी bitcoin है ,जिसकी वर्तमान समय में कीमत करीब 27 लाख है जो कि एक समय पर 42 लाख तक पहुंच गई थी।

हालांकि अभी सभी देशों में इसे मान्यता नहीं दी गई है। भारत में भी crypto currency को अभी अवैध घोषित नहीं किया गया है लेकिन सरकार शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो करेंसी पर एक बिल लाने की तैयारी में है।





Cryptocurrency के प्रकार:

 

वर्तमान समय में 5000 से भी अधिक क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं जिनमें सबसे अधिक प्रचलित है
  • बिटकॉइन 
  • एथेरियम
  • लिटकॉइन 
  • डोज कॉइन 
  • फेयरप्वाइंट । 

1 bitcoin= 27 lakh (aprox) 


Cryptocurrency कैसे काम करती है:

 

क्रिप्टो करेंसी Block chain technology पर आधारित है जो कि डिसेंट्रलाइज सिस्टम के जरिए मैनेज की जाती है । इसके माध्यम से जो भी लेनदेन होता है वह एक digital signature द्वारा वेरीफाई किया जाता है और blockchain मे इसका पूरा रिकॉर्ड होता है, जिसकी निगरानी करने वाले Crypto माईनर्स कहलाते हैं। जो की पूरा डिजिटल database तैयार करते हैं। 
इसके लिए बहुत से कंप्यूटरों को use किया जाता है। 
इसमें जो भी लेनदेन होता है उसकी जानकारी को एक ब्लॉकचेन में दर्ज किया जाता है और उसकी सिक्योरिटी और इंक्रिप्शन का काम क्रिप्टो माइनर्स का होता है। जो कि बहुत सारे पजल्स और mathmetical calculation को सॉल्व करते हैं, जिसके बाद एक code genrate होता है। 
जिस से cryptocurrency की mining प्रोसेस पूरी होती है। 



क्रिप्टो करेंसी को कैसे खरीदें व बेचे:



क्रिप्टो करेंसी के प्रति निवेशकों का रुझान देखते हुए मार्केट में बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म हैं । भारत में क्रिप्टो के अभी 16 एक्सचेंज है और बात करें दुनिया की तो 308 एक्सचेंज मौजूद है।
भारत में क्रिप्टो के पॉपुलर प्लेटफॉर्म है -
  • Wazir X
  • Zebpay
  • Coinswitch kuber
  •  Coin DCX Go


International platform:   
      •    Coinbase 
      •    Binance

क्रिप्टो करेंसी की खास बात यह है कि इसमें खरीदारी 24 घंटे चलती रहती है और यह पूरे 7 दिन ओपन रहती है। Cryptocurrency को खरीदने के लिए आपको केवल इसके प्लेटफार्म पर साइन अप करने के बाद अपना KYC complete करना होता है और वॉलेट में मनी ट्रांसफर करने के बाद आप इसे खरीद सकते हैं । 


भारत में क्रिप्टो करेंसी का क्या है भविष्य:


भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा क्रिप्टो इन्वेस्टर्स हैं जिनकी संख्या 10 करोड़ से भी ज्यादा है जो कि U.S से भी कहीं ज्यादा है जिस में औसतन उम्र 24 साल  है । युवाओं का इस ओर सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित होने का कारण बहुत जल्दी पैसा बनाना भी है इसीलिए बहुत से लोग क्रिप्टो करेंसी को एक ponzi स्कीम मानते हैं ।
भारत की 7 % से ज्यादा जनसंख्या के पास क्रिप्टो करेंसी है जिसमें 60 % तो ऐसे निवेशक  हैं जो कि बड़े शहरों से बाहर के  हैं। 
अगर हम बात करें शेयर बाजार कि जो करीब 150 साल पुराना मार्केट है , भारत में केवल 2%-3% जनसख्यां ही   निवेश करती है।वहीं cryptocurrency मे निवेश करने वालों में 65% लोग ऐसे हैं जिन्होंने कि अपना  अपना सबसे पहला निवेश cryptocurrency मे किया है।  निवेश के लिए भारत में शेयर बाजार में केवल 2 एक्सचेंज है लेकिन वही क्रिप्टो के भारत में total 16 एक्सचेंज है। 


भारत में अभी क्रिप्टो करेंसी को अवैध घोषित नहीं किया गया है इसलिए crypto पर ट्रेडिंग ने काफी ज्यादा जोर पकड़ा है । लेकिन शुरुआत में सरकार इस पर प्रतिबंध लगाने का सोच रही थी अभी सरकार की सरकार का नजरिया क्रिप्टो करेंसी को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है ।
2018 मे RBI ने cryptocurrency मे ban लगा दिया था और इसकी खरीद और निवेश करने वालों पर सजा का प्रस्ताव भी रखा था।
लेकिन 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने RBI द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया था और RBI  को क्रिप्टो पर रेगुलेशन लाने को कहा। 

क्रिप्टो करेंसी को बैन करने वाले देश:

 
क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल कैश प्रणाली है जो कि कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी है इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है इसीलिए बहुत से देशों ने इसे बैन कर दिया है लेकिन कुछ देशों में इसे लीगल भी माना गया है। 

क्रिप्टो करेंसी को बैन करने वाले देश :


  • चीन 
  • थाईलैंड 
  • इंडोनेशिया 
  • Egypt

क्रिप्टो करेंसी पर आंशिक बैन लगाने वाले देश:

 

  • वियतनाम 
  • रूस
  •  ईरान 
  • तुर्की

क्रिप्टो करेंसी को कानूनी दर्जा देने वाले देश:


एक तरफ जहां बहुत से देश क्रिप्टो करेंसी को लेकर दुविधा में है वही अल सल्वाडोर एक ऐसा देश है जिसने क्रिप्टो करेंसी को एक लीगल टेंडर मान लियाथा ,जिस पर IMF ने अपनी आपत्ति जताई थी।
अल सल्वाडोर के अलावा युवा और यूक्रेन ने भी क्रिप्टो करेंसी को लीगल करार दिया है। 

भारत सरकार का क्रिप्टो करेंसी के प्रति नजरिया:


पहले भारत सरकार भी क्रिप्टो करेंसी को बैन करना चाहती थी लेकिन बढ़ते निवेशकों को देखते हुए अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी स्पष्ट बयान नहीं आया है। 2017 में एक कमेटी ने केंद्र को क्रिप्टो पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव भी दिया था ।अब सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरंसी के रेगुलेशन को लेकर बात कही है|
  •  सिडनी संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था सभी लोकतांत्रिक देशों को साथ मिलकर काम करना चाहिए जिससे क्रिप्टो करेंसी गलत हाथों में ना जाए और देश का युवा बर्बाद ना हो। 
  • सरकार शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो करेंसी को लेकर एक बिल लाने की तैयारी में है। 
  • बिल में प्राइवेट क्रिप्टो पर पाबंदी  लगाने की बात भी की जा सकती है। 
  • साथ ही RBI भी जल्द ही अपनी डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी कर रही है। 

Cryptocurrency के क्या हैं फायदे और नुकसान:


अगर आप भी cryptocurrency मे निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उस से पहले cryptocurrency से जुड़े फायदो के साथ साथ उसके क्या नुकसान हो सकते हैं ये भी जान ले। 

Cryptocurrency के फायदे:

Cryptocurrency का सबसे बढ़ा फायदा यह है कि इसे निवेशक निवेश का एक जरिया मान रहे हैं और बहुत से निवेशकों ने काफी अच्छा पैसा भी बनाया है। 

  • Cryptocurrency एक virtual currency होने के कारण इसमें fraud होने के चांसेस काफी कम है। 
  • Digital payment और coded फॉर्म में होने के कारण आपकी privacy बनी रहती है। 
  • पैसा का लेन -देन  बहुत ही सुरक्षित रहता है। आप इस से कुछ भी खरीद सकते हो, हालांकि अभी इसे सभी जगह वैध नहीं माना गया है। 
  • कुछ लोगों का मानना है की digital currency भविष्य है, जो कि cryptocurrency के लिए अच्छा संकेत है। 
  • सरकार का कोई नियंत्रण ना होने के कारण आप कोई भी खरीद करें, आपकी किसी के प्रति कोई जवाबदेही नहीं होगी और आपको टैक्स भी नहीं देना होगा। 



Cryptocurrency  के  क्या नुकसान हो सकते हैं:


सरकार या किसी संस्था का नियंत्रण ना होना जितना फायदेमंद हो सकता है, उतना ही नुकसानदेह भी हो सकता है।
  •  अगर आपके साथ कोई fraud होता है तो आप किसी सरकार या संस्था को ब्लेम नहीं कर सकते। 
  • क्रिप्टो बाजार बहुत ही volatile है इसलिए इसमें इन्वेस्ट करना बहुत रिस्की भी है। 
  • अगर आपने गलती से गलत जगह transaction कर दिया तो वह transaction रिवर्स नहीं हो सकता और आपके पैसे डूब जाते हैं। 
  • आपके पास एक वॉलेट ID होती है अगर वह आईडी पासवर्ड आप से गुम जाए तो आपके सारे पैसे भी गुम जाते हैं।
  • क्रिप्टो का इस्तेमाल अधिकांशत ब्लैक मनी ,हवाला और अपराधिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होने की आशंका है। 
  • क्रिप्टो को अर्थव्यवस्था के लिए खतरा भी माना जा रहा है क्योंकि यह बहुत ही अस्थिर है। 














Comments