Recent Post

सुकन्या समृद्धि योजना का कैसे उठायें फायदा |Sukanya Samriddhi Yojna Benifit

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है,सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर 2022,सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन खाता कैसे खुलवायें|

सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015  में बेटियों के उज्ज्वल भविष्य, उनकी पढाई या शादी में होने वाले खर्चे मैं माता पिता को सहायता प्रदान करता है
एक समय था जब बेटी के जन्म लेने पर बहुत ही कम परिवारों में खुशी मनाई जाती थी, बेटी से अधिक बेटे को महत्व दिया जाता था। लेकिन आज बेटी का जन्म माता- पिता के लिए बहुत ही हर्ष और उत्साह का अनुभव लाता है। आज बेटियों ने ये साबित किया है कि वह बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। 
सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा बेटियों के माता पिता को दिया गया एक तोहफा है,जिसके जरिए माता पिता अपनी बेटी की पढाई और उसकी शादी के लिए एक अच्छी रकम जुटा सकते हैं। 

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना| Kya hai Sukanya Samriddhi Yojna,सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कौन खुलवा सकता है खाता?

 


सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर वह माता पिता अपनी बेटी का भविष्य  सुरक्षित कर सकते हैं जिनकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप 250 रुपए  वार्षिक से किसी किसी भी पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते हैं और बेटी के 21 साल तक होने तक पैसे जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुले खाते पर आपको अन्य सेविंग अकाउंट के मुकाबले एक बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलता है। 

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी 2 बेटियों के लिए या खाता खुलवा सकते हैं अगर आप की जुड़वा बेटियां हैं तो उस केस में आप अपनी 3 बेटियों के लिए  खाता खुलवा सकते हैं अन्यथा केवल दो ही बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। 

सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर | Sukanya Samriddhi Yojna byaj dar

 
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाये गए खाते में वर्तमान ब्याज दर 7.6% है,जो कि पहले 9.2% थी।  अगर आप यही पैसे बैंक के सेविंग अकाउंट में रखते हैं तो आपको 2-3% ही ब्याज मिलेगा। 



सुकन्या समृद्धि योजना में कितने पैसे जमा करने पड़ेंगे?

 

सुकन्या समृद्धि योजना में आपको साल में कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। आप थोड़ा थोड़ा पैसे बचाकर अपनी बेटी की पढाई या शादी के लिए जमा कर सकते हैं। इस योजना की सहायता से आपको लंबी अवधि में एक अच्छी रकम मिलती है , जिससे आप पर अचानक से कोई वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ता। 

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी कागजात | documents required for Sukanya samriddhi Yojna

  • आवेदन फॉर्म(Sukanya Samriddhi Yojna form)  लिंक
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) 
  • बेटी की passport size photo
  • जमाकर्ता का ID proof (adhar card.,PAN card, Passport) 
  • Address proof

सुकन्या समृद्धि योजना मेच्योरिटी पीरियड |Sukanya Samriddhi Yojna Maturity Period:


सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी बेटी के 18 साल के होने पर उसकी शादी होने या फिर 21 साल की उम्र तक पैसे जमा कर सकते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना खाते से निकाले आधी धनराशि:


सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुले खाते से आप अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए 50% तक पैसे निकाल सकते हैं । जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाए तो उसके बाद आप उनकी पढ़ाई के लिए अपने खाते में जमा धनराशि से आधी रकम निकाल सकते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना खाते में कब पड़ती है पेनल्टी?

 


अगर आप अपने खाते में पैसे जमा नहीं कर पाते जो कि मिनिमम आपको 250 रुपए सालाना जमा करना होता है उस स्थिति में आपको 50 रुपए 1 वर्ष की पेनल्टी देनी पड़ती है। 

Comments