Recent Post

क्यों जरूरी है फाइनेंशियल प्लांनिंग?

फाइनेंशियल प्लानिंग: बनना चाहते हैं आर्थिक रूप से संपन्‍न तो करें फाइनेंशियल प्लानिंग , ऐसे करें शुरुआत?

Money is unlimited but time is limited.  पैसा तो आप किसी भी उम्र में कमा सकते है,चाहे आप 20 के हों या 40 के,लेकिन सही समय पर किया गया आपका ये फैसला आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है।क्योंकि जो वक़्त गुजर जाएगा उसे आप वापस कमा नहीं पाएंगे।

आज से 10 साल पहले आपके घर का खर्च जितने पैसे से चल जाया करता था ,आज आप उतने में अपने खर्चे मैनेज नहीं कर सकते। जिसका बहुत बड़ा कारण है:-  महंगाई  और हमारा बदलता हुआ रहन -सहन।

ये तो आप सभी जानते होंगे कि इस मंहगाई के दौर में अपने सपनों को पूरा करने के लिए financial planning कितनी जरूरी हो गई है।अपने सपनों को पूरा करने के लिए हम बिना किसी इंटरेस्ट के 9 to 5 जॉब के पीछे भाग रहें हैं, जिन्दगी की इस भागदौड़ में हम बस दौड़ते जा रहे हैं।

Robert Kiyosaki की बुक "Rich Dad Poor Dad" मे वो कहते है किस तरीके से एक अमीर आदमी और एक गरीब आदमी का पैसो को लेकर सोचने का नजरिया बहुत ही अलग होता है।जिससे अमीर आदमी दिन पर दिन अमीर और गरीब दिन पर दिन गरीब ही रह जाता है। 

इसलिए अगर आज आप यह लेख पढ रहे है तो जिंदगी कि भागदौड़ से थोड़ा सा समय अपने लिए निकाल कर अपनी financial planning को जरूर दें । आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से  निवेश के सबसे अच्छे साधन(best investment plan 2022) बताएंगे।

 एक financial educated व्यक्ति Asset बनाता है, ना कि Liabilities। Asset - किराए पे दिया हुआ घर,होटल,दुकान etc जिससे आपकी कुछ इनकम होती है।

Liability जैसे लोन पे लिया हुआ घर, गाड़ी। जिसकी किस्त आपको सैलरी मिलते ही सबसे पहले चुकानी पड़ती है।

निवेश क्या है? निवेश क्यों जरूरी है | Why investment is necessary?

निवेश क्या है? 

निवेश का अर्थ है,अपने पैसों की सहायता से और अधिक पैसे बनाना।अपने पैसों को ऐसी जगह लगाना जिससे आपको भविष्य में एक अच्छा मुनाफा मिल सके। संक्षिप्त में कहें तो निवेश से हमें अपने पैसे को बढ़ाने में सहायता मिलती है।


अगर आप पहली बार निवेश (investment)से जुड़ा आर्टिकल पढ़ रहे हैं,तो एक बार इन कारणों पर जरूर ध्यान दें।कभी कभी हमारी जिंदगी इतनी अच्छी तरह से चल रही होती है कि हमें किसी इन्वेस्टमेंट प्लानिंग की जरूरत ही महसूस नहीं होती।लेकिन मुश्किल समय कभी बताकर नहीं आता। निवेश आपकी इन सभी उद्देश्यों की पूर्ति करने में मदद करता है।

  1. आपातकालीन स्थिति (Emergency fund
  2. Medical emergency
  3. बढ़ती मंहगाई को ध्यान में रखते हुए
  4. बच्चो की अच्छी शिक्षा के लिए
  5. घर या गाड़ी खरीदना
  6. वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए
  7. रिटायरमेंट प्लान आदि।

अब मैं आपको बताऊंगी बिना सोचे समझे पैसे जमा करने या इन्वेस्ट करने से आपकी लाइफ में कितना बड़ा फर्क आ सकता है।वर्तमान में महंगाई कि दर 6.2% है जबकि बैंक में सेविंग अकाउंट में ब्याज दर 2-3% है। इस हिसाब से देखे तो अगर आप 10 साल के लिए बैंक में पैसा जमा रखते है तो आपके पैसे की वैल्यू बढ़ने की बजाय घटती जाएगी।

इसलिए पैसे को बैंक में पड़े रहने के बजाय अगर आप सही जगह इन्वेस्ट करते है तो आपको  एक अच्छा रिटर्न मिलने की पूरी संभावना होगी।


अगर आपकी उम्र 20's में है ,फिर तो आपके लिए यह बहुत ही सही समय है अपने फ्यूचर की प्लानिंग के लिए इन्वेस्टमेंट करने की लेकिन हममें से बहुत सारे लोगों को इन्वेस्टमेंट की कोई नॉलेज नहीं होती ,इसलिए हम केवल अपने बैंक में FD ,पोस्ट ऑफिस में RD जैसे सेविंग स्कीम्स में पैसा लगाते हैं जो कि गलत भी नहीं है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है ऐसे ही कुछ स्कीम के बारे में मैं आपको बताऊंगी जिससे आप  अपनी फाइनेंशल ग्रोथ को देख सकते हैं।और आप बन सकते हैं financially independent ताकि आप जो भी काम करो इस वजह से नहीं करो कि आपको पैसा कमाना है बल्कि आप उस वजह से करो कि आपको उस काम में इंट्रेस्ट हो।

अमीर बनना चाहते हैं तो ऐसे करें निवेश:  

निवेश के सबसे अच्छे साधन|(Best investment plan with high return)

  •  शेयर बाजार (Stock market)
  • Mutual fund
  • PPF 
  • Real estate
  • Commodities
  • Govt pension schemes
  • सुकन्या समृद्धि योजना (Suknya Samridhi Yojna)

एक साधारण सा उदाहरण लेते हैं, अगर आपके पास 1 लाख रुपए हैं,जो अपने कहीं निवेश नहीं किए तो 2 साल बाद उनकी वास्तविक कीमत कम हो जाएगी महंगाई की दर की तुलना में, जबकि यही धन अगर आप बैंक FD मे रखे तो 2 साल बाद आपको लगभग 1 लाख 10,000 रुपए प्राप्त होंगे।

    इसके अलावा और भी बहुत विकल्प हैं, जिनसे आप लंबी अवधि में 10-12% तक रिटर्न आसानी से प्राप्त कर सकते हैं बस सही सूझबूझ के साथ सही विकल्प का चयन करना आवश्यक है।

अगर आप एक स्टूडेंट है या जॉब करते हैं ,एक गृहणी हैं,या आप एक ऑफिस गोइंग भी है जिसके पास इतना समय नहीं है कि आप यह तय कर पाए कि आपको कहां इन्वेस्टमेंट करनी है तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है म्यूचुअल फंड म्यूचुअल फंड के अंदर SIP यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसमें कि आप कम से कम ₹500 से भी अपना पोर्टफोलियो की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें 12% का average return तो मिल ही जाता है, जो बैंक की स्कीमों से काफी फायदेमंद साबित होता है।


Comments