Recent Post

Jute bag business plan | जूट बैग बनाने का बिजनेस

How to Start Jute bag making business | जूट बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

छोटे स्तर पर जूट बैग बनाने का बिजनेस प्लान


जूट को गोल्डन फाइबर के नाम से भी जानते हैं, जो कि एक ऑर्गेनिक वनस्पति है और पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाती । 
जूट के बैग आजकल काफी trend में भी है ।  पॉलीथीन के बैन होने के बाद जूट बैगों का प्रचलन काफी बढ़ा है। हालांकि आज भी लोग पॉलीथीन को उस में ला रहे हैं ।जूट आज से नहीं बल्कि पुराने समय से ही चला आ रहा है । यह एक बायोडिग्रेडेबल फाइबर है। 

जूट से केवल बैग बनाने का ही बिजनेस नहीं बल्कि क्राफ्ट बिजनेस भी किए जा सकते हैं ,जिसके अंदर हम घर के सजावट के सामान और भी कई तरह के प्रोडक्ट बना सकते हैं जो कि काफी महंगी भी बिकती हैं। 

जूट बैग बिजनेस शुरू करने से पहले इन सब बातों का ध्यान रखें:

 

  • जूट बैग बिजनेस में लगने वाली लागत
  • आवश्यक मशीन व उपकरण
  •  Jute बैग बनाने में लगने वाले raw material
  • जूट बैग के प्रकार
  •  जूट बैग की मार्केट में डिमांड 
  • Targated customers

लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन :


  • Firm का Registration
  • SSI unit
  • GST Registration
  • Trade licence
  • IIC Code


Jute bag Manufacturing Cost | जूट बैग के बिजनेस में लगने वाली लागत :


मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल के हैंडीक्राफ्ट डिवीजन के मुताबिक जूट बैग बनाने के बिजनेस में आपको 5 सिलाई मशीन चाहिए होती हैं ,जिसमें 2 हेवी ड्यूटी सिलाई मशीन होती हैं और 1 लाख 4 हजार वर्किंग कैपिटल की जरूरत होती है । बाकी 50 से 60,000 अन्य खर्चे के लिए जरूरत होती है। तो इसके मुताबिक टोटल कॉस्ट 2.5 लाख के लगभग होगी। 
कुल खर्चे का 65% आप मुद्रा लोन (Mudra Loan)  ले सकते हैं। और 25% का intrest free loan NCJD(National Centre for jute fiversification) से मिल सकता है और 25 हजार आपको खुद लगाने पड़ेंगे। 

Raw Material: जूट बैग बनाने में लगने वाले रॉ मैटेरियल:


  • जूट फैब्रिक रोल
  • केमिकल 
  • नायलॉन का धागा 
  • पीवीसी बाल्टी 
  • प्रिंटिंग गम
  •  बांस की छड़े

मशीन व उपकरण: 


  • हेवी ड्यूटी सिलाई मशीन 
  • साइड सीलिंग मशीन 
  • साधारण सिलाई मशीन
  •  फैब्रिक कटिंग मशीन 
  • कटिंग टेबल, कैची 
  • लेमिनेशन मशीन
  •  लॉकस्टिच मशीन


Jute bag type | जूट बैग के प्रकार :

 
  • Leminated
  • Unlaminated
  • Muslin lined

Jute Bag Uses | जूट बैग कहाँ कहाँ  उपयोग होते हैं?

 

  • Office, School,Collage for tiffin
  • Ladies handbag
  • Shopping bag
  • Water bottle bag
  • Gift bag
  • Travelling bag
  • Vegitable bag
  • Shopping bag


जूट बैग की मार्केट में डिमांड |demad of jute bag :

जूट बैग निर्माण प्रशिक्षण केंद्र:

GOI ने ministry of textile के under NCJD की स्थापना की। जो कि जूट बैग निर्माण में सहायता प्रदान करते हैं। 

NCJD(National Centre for Jute diversification) |जूट विविधीकरण के लिए रास्ट्रीय केंद्र
JMDC(Jute Manufactures Development Council) | जूट विनिर्मता विकास परिषद

License and Registration:

Jute Bag Production | जूट बैग निर्माण :

 

  • जूट bag तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको किसी wholseller से जूट fabric खरीदना होगा। जो 40-50 Rs/ मीटर के हिसाब से मिलता है। 
  • जूट roll को cutting करने से पहले laminate करना। बिना laminate के भी जूट बैग बना सकते हैं। 
  • Jute fabric को cutting टेबल में रखकर size के अनुसार cut करना। 
  • कट किए हुए jute fabric पे design व logo प्रिंट करना। 
  • धोने के बाद प्रिंट करना और सुखाना। 
  • Heavy duty sewing machine से fabric को सिलना। 
  • Bag में zip व हैंडल जोड़ना। 
  • Jute bag की packing एंड selling

Comments